खानपुर थाना पुलिस ने कवल्दा गाँव से चोरी किए गए ट्रैक्टर मय ट्रॉली सहित जप्त कर तीन मुलजिमों को मोईकला के जंगल से एक गिरफ्तार कर लिया।खानपुर थाना पुलिस ने आज शनिवार को शाम 4 के लगभग प्रेस नोट जारी करते हुए यह जानकारी प्रदान की। ट्रैक्टर महिंद्रा 295 टर्बो को जप्त कर 3 आरोपी मुकेश कुमार नायक महेंद्र नायक वह बनवारी लाल मीणा को मोई कला से गिरफ्तार कर लिया गया ।