तांतनगर: तांती जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने हेतु उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
झारखण्ड पान स्वासी, तांती कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास के अगुवाई मे पान जाति के प्रयायवाची तांती को अत्यंत पिछडी जाति क्रमांक 33से विलोपित कर 1971तक पान जाति का आरक्षण फिर से लागू करने के लिए, उपायुक्त के माध्यम से राजयपाल को ज्ञापन मंगलवार करीब 1वजे सौपा गया, इस अवसर पर विजय दास, इस्माइल दास, राहुल दास जितेंद्र दास, कृपा सिंधु पान शामिल हुए