हरिद्वार: रावली महदूद में कर्ज से परेशान भेल के संविदा कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दिवाली की खुशियां मातम में बदली
हरिद्वार की रावली महदूद से एक दिवाली पर एक हृदयविदारक घटना घट गई। भेल में तैनात एक संविदाकर्मी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक शिवेश जैन कर्ज के बोझ के तले दबा था। जब रात के वक्त परिजन दिवाली पूजन की तैयारी कर रहे थे, तभी वो बंद कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।