अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदता गांव में हुई चोरी की घटना के एक दिन बाद शनिवार को गांव से तकरीबन 300 मीटर दूरी पर पीने में फेंका हुआ बक्सा एवं अटैची बरामद हुआ। हालांकि बक्सा एवं अटैची से सभी कीमती सामान गायब था।चोरों द्वारा बक्सा एवं अटैची तोड़कर किमती सामान निकाल लिए गए थे।विदित है कि गुरुवार की रात हड़ता गांव के दामोदर दुबे के घर में ताला तोड़कर चोरों ने