वरला: धनोरा, चाचरीया और बलवाङी के व्यापारी किसानों के साथ कर रहे खिलवाड़, खुले में मक्का की खरीदी जारी
Varla, Barwani | Oct 14, 2025 धनोरा ,चाचरीया,बलवाङी के व्यापारी किसानो के साथ कर रहे खिलवाड़, व्यापारी खुले मैं मक्का की खरीदी कर रहे हैं , टैक्स चोरी कर रहे हैं, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन "* मंडीया और उपमंडीया चालु करने की रखी मांग , किसान रात-दिन मेहनत कर रहा है लेकिन उसको उसके अनाज की सही कीमत नहीं।