अजीतमल: तिवरलालपुर समिति में खाद के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे किसान, मिलीं केवल दो बोरी डीएपी, लेखपाल व पुलिस की मौजूदगी में
गेहूं की बोआई के सीजन में किसानों को डीएपी खाद की सख्त जरूरत है, लेकिन कमी के चलते उन्हें मायूसी झेलनी पड़ रही है। कुआगांव स्थित साधन सहकारी समिति तिवरलालपुर में शुक्रवार को प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण हुआ। सुबह से लाइन में लगे किसानों को घंटों इंतजार के बाद महज दो-दो बोरी डीएपी ही मिल सकी। तिवरलालपुर समिति पर डीएपी आने की जानकारी मिलते ही स