बिलारा: 155 किलो डोडा बरामद, तस्करी में उपयोग की गई कार जब्त, तस्कर फरार, जोधपुर रेंज स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
Bilara, Jodhpur | Nov 30, 2025 जोधपुर रेंज स्पेशल टीम और कापरड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 155 किग्रा अवैध डोडा पोस्त से भरी एक टाटा हैरियर कार को जब्त किया है।तस्कर कार को कच्चे रास्तों में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई।पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि जोधपुर रेंज में चलाए जा विशेष अभियान के तहत कार्रवाई कि गई।