दलौदा: दलोदा कृषि उपज मंडी में 17 से 26 अक्टूबर तक अवकाश, दीपावली समेत आगामी त्यौहारों के कारण लिया गया फैसला
दीपावली के चलते मंदसौर जिले की दलोदा कृषि उपज मंडी में 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया गया है, जानकारी दलोदा कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव हीरालाल मालवीय द्वारा बताया गया है एवं किसान हम्माल सभी को सूचना जारी की गई है और कोई भी किसान छुट्टी के दिनों में नहीं आए नहीं तो उनको परेशान होना पड़ेगा,