जोधपुर: जोधपुर नगर निगम के आयुक्त ने वार्डों की कचरा सुधार व्यवस्था के लिए पांच ऑटो टिपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जोधपुर नगर निगम में वार्डों में कचरा संगठन को लेकर पांच ऑटो टिपर को आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर नगर निगम हेड ऑफिस से रवाना किया नगर निगम एकीकरण के बाद नए वार्डों का गठन किया गया कई वार्ड में दूर-दूर कच्चा संगठन को लेकर शिकायत मिल रही थी जिसे लेकर आज 5 कचरा सेकंड वहां लगाए गए जिन्हें आयुक्त ने हरी जल्दी दिखा कर रवाना किया