पचोर: सुल्तानिया में तुलसी शालिग्राम विवाह में ग्रामीणों ने खेली बनोरी, प्राचीन परंपरा आज भी जारी
पचोर तहसील क्षेत्र के सुल्तानिया गांव में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी के विवाह के उपलक्ष में ग्रामीणों ने बनौरी खोली ।जहां बड़ी संख्या में लोगों ने हाथों में डंडे लेकर बनोरी खेल कर प्राचीन परंपरा और पर्व का निर्वाह किया। जिसका वीडियो रविवार को रात करीब 8:00 बजे सामने आया है इसमें बड़ी संख्या में लोग बनोरी खेल रहे हैं।