भैंसदेही: नगर के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में भगवान श्री राम के बाण से रावण पर विजय, असत्य पर सत्य की जीत
भैंसदेही नगर के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी पर्व मनाया गया। धार्मिक मान्यताओं और चली आ रही परम्परा अनुसार रावण के पुतले का दहन किया गया। सर्व प्रथम भगवान श्रीराम लक्ष्मण और माता सिता हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा पुजा अर्चना की गई जिसके बाद भगवान श्री राम ने एक बान से रावण पर विजय पाई।