सनावद: सनावद में विधायक व नपाध्यक्ष ने पीरानपीर एवं शीतला माता मेले का पूजन कर शुभारंभ किया
बड़वाह ब्लाक के सनावद नगर में सांप्रदायिक सौहार्द के नाम से लगने वाले मेला पीरानपीर एवं शीतला माता के 116 वर्ष की शुरुआत गुरुवार को बाबा की दरगाह पर संदल चादर और माता शीतला को चुनर अर्पित करने के साथ हुई। इस दौरान विधायक सचिन बिरला और नपा अध्यक्ष सुनीता इंदर बिरला ने पीरान पीर बाबा और शीतला माता का पूजन कर इसका विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया है। नगर क