फतेहपुर: रेडईया मोहल्ले में पूजा करने गई महिलाओं से हुई अभद्रता, महिलाओं ने सदर कोतवाल सहित पुलिस फोर्स पर मारपीट का लगाया आरोप
फतेहपुर जिले के आबुनगर रेडईया मोहल्ले में विवादित स्थल के पास महिलाएं पूजा अर्चना करने गई जहां फोर्स ने उन्हें रोका तो महिलाओं से कहा सुनी हुई। वहीं महिलाओं फोर्स के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया। जबकि सदर कोतवाल ने बताया कि विवादित स्थल पर किसी को जाने की अनुमति नही है। इस स्थल को चारों ओर से बैरिकेटिंग की गई है। जहां महिलाओं को आगे नही आने दिया गया है