रमना: अलकर गांव निवासी इंद्रासन घासी के 14 वर्षीय पुत्र अमर घासी की सड़क दुर्घटना में घायल होने से मौत
Ramna, Garhwa | Oct 10, 2025 गढ़वा जिले के अलकर गांव निवासी इंद्रासन घासी के 14 वर्षीय पुत्र अमर घासी गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद असामयिक निधन हो गया। परिवार स्थानीय डाक बंगला परिसर में अस्थायी रूप से रहकर कचरा चुनने और भीख मांगकर जीवन यापन करता था। दुर्घटना के बाद परिवार अंतिम संस्कार की आवश्यक सामग्री जुटाने में असमर्थ था।सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश प्रसाद कर्ण