औरंगाबाद: पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 805 वाहनों की की जांच, ₹22000 वसूले
परिवहन विभाग एवं जिला पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में जांच के दौरान 805 वाहनों की जांच की है। जांच के दौरान बाइक सवारों के हेलमेट जांच की गई ताकि बाइक सवारों की जान हादसे के दौरान बच सके। यह जानकारी पुलिस द्वारा बनाए गए फेसबुक पेज पर रविवार के अपराह्न 3 बजे पोस्ट करके दी गई है। बताया गया कि यह कार्रवाई 13 सितंबर को की गई है। जांच के दौरान 805 बाइक की