पातेपुर: बलिगांव थाना पुलिस ने ट्रक पर लदी 554 लीटर विदेशी शराब बरामद की, धंधेबाज कार छोड़कर भागे
बलिगांव थाना की पुलिस ने साहू पोखर के पास से ट्रक पर लोड 554 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से शराब लोड कार को भी जब्त किया है। शुक्रवार की देर शाम सात बजे थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब की खेप पकड़ी गई है। धंधेबाज मौके से भागने में सफल हो गया है। पुलिस ट्रक एवं कार को जब्त कर लिया है। धंधेबाजों का पता लगाया।