खजुरिया थाने की महिला हेल्थ प्रोडक्ट्स प्रभारी की चारों तरफ तारीफ हो रही है महिला हेल्प टैक्स प्रभारी की टीम ने एक दंपति को एक साथ रहने के लिए खुशी-खुशी थाने से घर के लिए रवाना किया।रविवार की शाम 4:00 की है जब थाना प्रभारी ने पति पत्नी का सुलेह करने के बाद दोनों को खुशी-खुशी थाने से घर के लिए विदा किया। पुलिस के कार्य की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।