बालघाट में बंदरों के आतंक से आमजन परेशान, पंचायत प्रशासन से समस्या निस्तारण की मांग की
Todabhim, Sawai Madhopur | Dec 2, 2025
बालघाट में बंदरों के आतंक से आमजन परेशान होता नजर आ रहा है मंगलवार सायं 4 बजे सीएचसी, राउमावि,मुख्य बाजार सहित कई जगहों पर बंदरों का भारी आतंक देखा गया महिलाओं ने बताया कि मकान पर सूखने हुए कपड़े बर्तनो सहित अन्य घर गृहस्ती के सामान को बंदर उठा कर ले जाते हैं जिससे वे परेशानी हो रही है ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से समस्या निस्तारण की मांग की है।