मिल्कीपुर: कोतवाली इनायतनगर पुलिस का सराहनीय कार्य, 24 घंटे के अंदर सुल्तानपुर से गुशुदा व्यक्ति को बरामद किया
शुक्रवार शाम 7:57बजे थानाध्यक्ष इनयतनगर रतन कुमार शर्मा ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि मवई खुर्द पूरे कल्पी निवासी गुमशुदा रविशंकर पुत्र मनोकानिका को सुल्तानपुर से आज बरामद कर लिया गया। गुमशुदा के परिजन द्वारा गुरुवार को गुमशुदगा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए रविशंकर की तलाश की गई और 24घंटा के अंदर बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया