महाराजगंज: दिवाली से पूर्व दो बंदियों को मिली आज़ादी, मानव सेवा संस्थान ने भरी जुर्माना राशि
शनिवार शाम 5:00 बजे महराजगंज जिला कारागार से दो बंदियों को दिपावली से पूर्व रिहा किया गया। ये बंदी जुर्माने की राशि जमा न कर पाने के कारण सजा पूरी होने के बाद भी जेल में थे। मानव सेवा संस्थान, गोरखपुर ने दोनों की जुर्माना राशि का भुगतान कर उनकी रिहाई सुनिश्चित की।इस पुनीत कार्य में सिविल जज (वरिष्ठ खंड) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार नागर,