महेश्वर: महा अष्टमी पर मां आशापुरी धाम में हुई विशेष महाआरती, उमड़ा जनसैलाब
महेश्वर के समीप विंध्याचल पर्वत के ग्राम आशापुर में विराजित मां आशापूरी धाम पर मंगलवार को विशेष महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर समिति की ओर से होने वाले सबसे बड़े धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है । जिसमें हजारों की तादाद में भक्तों के सहयोग और अटूट आस्था के साथ संपन्न हुआ।