इमलीपाठर गांव से घर से लापता हुई किशोरी का जंगल में पेड़ में लटका मिला शव. आज दिन शुक्रवार 9 जनवरी को प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पहले एक किशोरी इमली पत्थर गांव की घर से गुम हो गई जिसका गांव के पास जंगल में पेड़ में लटका उसका शव मिला है शव को पुलिस ने मौके से बरामद कर छपारा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है और वही मर्द कायम कर इस घटना की जांच शुरू कर दी