रानी: रानी में 8 लाख की लूट नाकाम, 2 बदमाशों को 10 घंटे में किया गिरफ्तार, एटीएम लूट से पहले पड़ोसी जागा तो भागे
Rani, Pali | Nov 29, 2025 रानी कस्बे में शुक्रवार तड़के 3:30 बजे येस बैंक के एटीएम लूट के नाकाम हो गई एटीएम में रखे 8 लाख रूपए बच गई है पुलिस ने 10 घंटे में फलोदी जिले के भोलासर व अकेला कर गांव के सुथारो का नाडा से निवासी 20 वर्षीय अशोक कुमार बिश्नोई 19 वर्षीय दोस्त पवन बिश्नोई निवासी खारा फलोदी को गिरफ्तार कर लिया।