रौन: रोन नगर के वार्ड 2 चिचाई पुलिया के नीचे मगरमच्छ आने से दहशत, वन विभाग को दी सूचना
Ron, Bhind | Sep 24, 2025 भिण्ड के रोन नगर के वार्ड क्रमांक 2 चिचाई की पुलिया के नीचे सिंध नदी से करीब 5 किलोमीटर चलकर आज बुधवार के रोज सुबह 10:00 बजे एक मगरमच्छ आ गया जिसे नगर वासियों ने देखा तो नगर वासी दहशत में आ गए हालांकि मगरमच्छ पुलिया के नीचे होने की सूचना ग्रामीणों ने पहले डायल 112 पर दी इसके बाद डरे सहमें लोगों ने मामले की पूरी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी है