कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कड़ाके की ठंड में संस्था के मानवीय सेवा अभियान ठंड से जंग कटनी के संग के तहत एनकेजे क्षेत्र के देवरा खुर्द गांव पहुंचकर आज रविवार दोपहर 1 बजे गरीब निर्धन और जरूरतमंद परिवारों को शॉल,स्वेटर,कंबल,रजाई सहित अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया इस अवसर संस्था के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता निस्वार्थ मानव सेवा में एकजुट रहे।