विष्णुगढ़: अमनारी के करमाटांड़ में लक्ष्मी पूजा का आयोजन, महिलाओं ने भक्ति गीत गाकर बांधा समां
अमनारी के करमाटांड़ गांव में नव युवकों के सहयोग से इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान, स्थानीय शिव चर्चा महिला मंडली की सदस्यों ने विशेष रूप से भजन-कीर्तन और शिव चर्चा का आयोजन किया, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। महिला मंडली ने एक से बढकर एक देवी गीत गाए और अन्य भक्तिमय भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी।