कटनी नगर: सर्पदंश से 10 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों ने झाड़फूंक में गंवाया समय, शाहनगर का मामला
जिले की सीमा से सटे हुए शाहनगर के नुनागर गांव में एक 10 वर्षीय बालक को घर के बाहर दोस्तों के साथ खेलते समय जहरीले सर्प ने काट लिया परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़फूंक में समय गवांते रहे और अंत में जब उसे जिला अस्पताल लाया जा रहा था कुठला के खड़ौला के पास बालक की मौत हो गई आज शनिवार सुबह 11:30 पर मृतक बालक का पीएम जिला अस्पताल में किया गया।