बालाघाट: पुलिस द्वारा नज़रबंद किए गए पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सकुशल घर पहुंचे, समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर किया स्वागत
24 सितंबर को जिले के कटंगी में मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन हुआ, जिनके आगमन के एक दिन पूर्व, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया था कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जिसको देखते हुए पुलिस ने मुख्यमंत्री के आगमन के पहले ही पूर्व सांसद कंकर मुजारे को नजर बंद कर दिया।