श्री अमरेश महाजन जी की रामलीला मंचन के दौरान निधन पर सोलन जगदंबा रामलीला मंडल ने जताया दुख #ramlila #solan
Solan, Solan | Sep 24, 2025 श्री अमरेश महाजन जी की रामलीला मंचन के दौरान निधन की खबर बहुत ही दुखद है। महाराज दशरथ के किरदार में श्रीरामलीला क्लब चंबा के वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन ऊर्फ शिभु भाई ने मुख से आप प्राण मांग लेंगे के शब्द निकलते ही मंच पर प्राण त्याग दिए और वो अमर हो गए । श्री जगदंबा रामलीला मंडल सोलन के सब पदाधिकारी और कलाकार इस अचानक हुए श्री अमरेश महाजन जी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए रामलीला मंचन के अभिनय से एक महान कलाकार अलविदा कह गया हम भगवान श्री हरि से प्रार्थना करते हैं की इस पुन्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार और रामलीला मंडल के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को इस न