बांदा: मर्दननाका मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय चहली टूटने से मजदूर गंभीर रूप से घायल
Banda, Banda | Nov 3, 2025 बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका मोहल्ले में सोमवार की सुबह एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान चहली टूटने से एक मजदूर अचानक एक मंजिल मकान से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इसका उपचार चल रहा है। घायल मजदूर का नाम लल्लू है जो अतर्रा क्षेत्र का रहने वाला है।