उतरौला: गैंडास बुजुर्ग क्षेत्र के इटईरामपुर के कटहरी बाग में घर निर्माण कार्य कर रहे युवा की करंट की चपेट में आने से हुई मौत
उतरौला ( बलरामपुर) उतरौला तहसील अंतर्गत सोमवार को सुबह 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार गैंडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के इटईरामपुर के मजरे कटहरी बाग में घर निर्माण कार्य कर रहे युवा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शोले (20) पुत्र बेचू के रूप में हुई है। मृतक के पिता बेचू ने बताया कि शोले रविवार को लाला डीह गांव में सुमित्रा के घर निर्माण कार