संगेसेरी गांव में चाय बिस्किट खाने से 5 बच्चे और 1 किशोर को उल्टियां होने लगी, परिजनों ने बताया कि मनोज पुत्र मडिया, अतुल पुत्र मडीया, प्रियंका पुत्री मडिया, कालु पुत्र पंकज, अंजली पुत्री पंकज, और अक्षीत पुत्र बलवीर निवासी संगेसेरी सभी का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं।