नीम चक बथानी: नीमचक बथानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के धरम बिगहा और धरमूचक गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए नीमचक बथानी थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि धरम बिगहा गांव से वारंटी पप्पू प्रसाद तथा धरमूचक गांव से वारंटी संतोष केवट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।