पुलिस के मुताबिक, गांव के बाजार चौक में संचालित यह फर्नीचर की दुकान प्रीतम निषाद की है। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण बाजार चौक की तरफ पहुंचे, तब इस तरह घटना के बारे में जानकारी हुआ। फिरहाल मामले में पुलिस थाना सनौद द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।