गाडरवारा: कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष राय ने स्वर्गीय दामोदर राय के निधन पर बैरागढ़ में परिवार को शोक संवेदना दी
स्वर्गीय दामोदर राय जी के निधन होने पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे मनीष राय छोटू भैया साली चौका के समीप ग्राम बैरागढ़ के समाजसेवी दामोदर राय का निधन, क्षेत्र में शोक की लहरसमाजसेवा और धार्मिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दामोदर राय का बीते दिवस निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। श्री मनीष राय अपने घर जाकर शोकसंवेदना दी