डही: पडियाल में किराना दुकान से घर जा रहे 24 वर्षीय युवक की वाहन दुर्घटना में मौत, ग्रामीणों में शोक
Dahi, Dhar | Oct 16, 2025 डही ब्लाक के ग्राम पडियाल में बिती देर रात्रि बुधवार को 9 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई वाहन दुर्घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मौसम पिता शोभाराम उम्र 24 वर्ष निवासी पडियाल तहसील डही मजदूरी का कार्य करता था बिति रात्रि बुधवार को कुक्षी डही मार्ग पर किराना दुकान से घर का सामान ले कर पैदल-पैदल घर जा रहा था ।