मांगरौल: मांगरोल दायीं मुख्य नहर के पास गड्ढे में पड़े मोबाइल को लौटाकर एक युवक ने दिखाया ईमानदारी का परिचय
Mangrol, Baran | Sep 17, 2025 आज के दौर में जहां एक रुपये के लिए भी लोगों का ईमान डगमगा जाता है. वहीं मांगरोल नगर के एक युवक ने महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. यह वाक्या बुधवार सुबह का है. जब मांगरोल निवासी अक्षय जैन नहर के पास से लौट रहा था तभी मोबाइल मिला अक्षय ने मोबाइल मांगरोल थाने में जाकर सुपुर्द कर दिया । ईमानदारी की मिसाल पेश की।