बाह: भदरौली में एटीएम से मदद मांगना पड़ा भारी, ठगों ने उड़ाए ₹60 हजार
होलीपुरा गांव निवासी किशन लाल गुरुवार दोपहर भदरौली स्थित हिटाची एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे थे। मशीन में दिक्कत आने पर उन्होंने अंदर मौजूद दो युवकों से सहायता मांगी। आरोप है कि युवकों ने पिन पूछते हुए उनका एटीएम कार्ड लेकर मशीन में लगाने का नाटक किया और चुपके से कार्ड बदल दिया। शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस ने बताया तहरीर मिल गयी तलाश की जा रही है।