टिब्बी: सिलवाला खुर्द के वालीबॉल खेल मैदान में 30वीं 14 वर्षीय जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में हुए अनेक मुकाबले
सिलवाला खुर्द के वालीबॉल खेल मैदान में 30वीं 14 वर्षीय जिला स्तरीय वालीबॉल खेल प्रतियोगिता के सोम हुए छात्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सिलवाला खुर्द की टीम ने राउप्रावि भगवान की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है वहीं छात्र वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला बीएन स्कूल चक हीरा सिंह वाला व रावतसर के मध्य खेला गया।