गड़हनी: गड़हनी में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, क्षेत्र में मची सनसनी
गड़हनी रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पर पोल नम्बर 28 व 30 के बीच में धमनियां गांव के सामने एक 25 वर्षीय युवक का ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक धमनियां गांव निवासी स्व चारमून मुसहर का पुत्र छोटू मुसहर था। कब कटा कैसे कटा पुलिस को नहीं पता है लेकिन रविवार सुबह 6 बजे रेलवे ट्रैक पर शव देख गया जबकि मृतक शनिवार शाम को गड़हनी बाजार करने गए थे लेकिन घर नहीं लौटे थे