सोलन: बीती रात NH-5 पर गुरुकुल स्कूल के समीप सेब से लदी पिकअप पलटी, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी भी आई चपेट में, पुलिस कर रही जांच
Solan, Solan | Sep 26, 2025 सोलन में NH 5 पर गुरुकुल स्कूल के सामने बीती देर रात एक सेब से लदी पिकअप पलट गई, गनीमत यह रही की इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि सड़क किनारे खड़ी एक कार के ऊपर यह पिकअप पलटी है जिस वजह से कार को भी नुकसान पहुंचा है। पिकअप शिमला से पिंजौर सेब मंडी जा रही थी। पिकअप चालक को हल्की चोटें आई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।