आज़मगढ जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरहाबाद तिराहे के पास आज गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे एक स्कूल कि बैन पलट गई है। और सड़क के किनारे लगभग बीस फुट नीचे चली गई है। वह स्कूल बैन बच्चों को स्कूल में छोड़कर तेल भरवाने जा रही थी। चालक गाड़ी से कूदकर भाग गया है। स्कूल के लोगों ने आनन फानन में गाड़ी को टैक्टर से खिंचवा कर बाहर निकाल लिया है ।