झांसी: जर्मन टेक्नोलॉजी से लैस राइन वायर का झांसी में हुआ लॉन्च, पत्रकार वार्ता में दी गई जानकारी
Jhansi, Jhansi | Nov 5, 2025 हरि कृष्णा केबल प्राइवेट लिमिटेड के 'राइन वायर' को झांसी में धूमधाम से लॉन्च किया गया। कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर ने नगर के एक प्राइवेट होटल में पत्रकार वार्ता में इस बात की जानकारी दी। बुधवार समय करीब 4 बजे उन्होंने बताया कि राइन वायर जर्मन टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो इसे मजबूती और सुरक्षा प्रदान करती है।