बगोदर: अटका: अवैध आरा मिल पर वन विभाग का बुलडोजर, संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज
हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी निर्देश पर शनिवार को बगोदर प्रखंड के अटका मे अवैध रूप से संचालित नौ आरामिल पर वन विभाग की टीम ने छापामारी एवं जप्ती की कारवाई की गई।जिसमें से अवैध रूप से स्थापित आरामिल, आरा हाथी, प्लेटफार्म को जेसीबी से समूल उखाड़कर नेस्तनाबूद कर दिया गया।