जावरा: ढोढर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लसूडिया नाथी रेलवे अंडर ब्रिज में तीन फीट पानी भरा पैदल व बाइक चालक परेशान
 #jnsamasya
Jaora, Ratlam | Sep 9, 2025 ढोढर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लसूडिया नाथी अंडर ब्रिज मैं आज मंगलवार दिनांक 9 सितंबर को सुबह 10:30 बजे  लगातार बारिश से 3 फीट पानी भरा रेलवे द्वारा पानी निकास नहीं की जा रही है इस कारण पैदल व वाहन चालक काफी परेशान हो रहे हैं यह रोड जावरा मंदसौर फोरलेन कलालिया फंटा से राजस्थान के होरी हनुमान मंदिर तक जाने वाला टू लेन मार्ग है यहां बाइक सवार काफी परेशान हैं।