घुमारवीं: कुठेड़ा क्षेत्र में आज सुबह एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग, करीब ₹2 लाख का नुकसान
बिलासपुर के कुठेड़ा क्षेत्र में आज सुबह एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।