निचार: किन्नौर के निगुलसरी समीप मौसम खराब, बूंदा-बांदी शुरू, सड़क फिलहाल बहाल
Nichar, Kinnaur | Sep 16, 2025 जनजातीय ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास मौसम खराब होते ही हल्की हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ है।हालांकि मौके पर सड़क फिलहाल बहाल है। और वाहनों की आवाजाही हो रही है।प्रशासन ने वाहन चालकों को निगुलसरी भूसखलन वाले क्षेत्र में खराब मौसम के दौरान एहतियात बरतकर सफर करने का आग्रह किया है।ताकि किसी के जान की हानि न हो।