बिहिया: बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास खाली करने के आदेश की पूर्व विधायक भाई दिनेश ने की निंदा
Behea, Bhojpur | Nov 26, 2025 जगदीशपुर के पूर्व विधायक सह राजद नेता भाई दिनेश ने कहा कि पटना में 10 सेकुलर रोड आवास नियम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री के आवास के रूप में आवंटित किया गया है उसे खाली करने का फरमान जारी कर सरकार का बदले की भावना से किया गया कार्य प्रमाणित होता है। जो घोर निंदनीय है,भाई दिनेश ने कहा की याद रहे जो आपका यह मेंडेड मिला है वह पैसा और लूट के बदौलत मिला है ।