अकबरपुर: बुलडोजर से खंडहर मकान गिराने वाले पर दर्ज होगा मुकदमा, अरिया बाजार के पास गिराया गया था मकान, गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी
बुलडोजर से खंडहरनुमा मकान गिराने वाले पर दर्ज होगा मुकदमा, अरिया बाजार के पास गिराया गया था खंडहरनुमा मकान, गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी, सोमवार को दोपहर 12:00 बजे करीब इस बाबत अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पांडे ने बताया कि केस दर्ज किया जाएगा।