कन्नौज: ठठिया के कारसाह में धर्मांतरण मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने किया खुलासा, भेजा गया जेल
कन्नौज जिले के थाना ठठिया पुलिस ने बहला-फुसलाकर और प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ अभिषेक अजेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।गिरफ्तार अभियुक्तों में पन्नालाल, विद्यासागर और उमाशंकर दोहरे शामिल हैं, जो करसाह गांव के निवासी हैं।